Looping statements are used to repeat a task multiple times
ये हमे किसी task को repeat करने मे help करता है ।
एक example लेते है तुम्हारे पास एक bucket है और एक mug है तुम्हे उस mug से bucket मैं पानी भरना है तब तक कि वो bucket पुरी ना भरा जाए । तो क्या एक mug पानी उस bucket मैं डालने से वो पूरी भरा जाएगी नही ना , तुम्हे ये process बार बार repeat करना होगा । तब तक कि वो bucket पूरी ना भरा जाए ।
एक ओर example लेते है सोचो तुम्हारा अभी अभी bracup हुआ है और तुम arijit singh का कोई sad song सुन रहे हो और वो song तुम्हे पसंद आ जाये तो तुम क्या करोगे । तुम उस song को repeating मोड़ मैं डाल दोंगे । वो song तब तक लगातार बजता रहेगा जब तक कि तुम उस app को बंद ना करदो ।
ये भी एक looping का example है
तो हमारे पास दो प्रकार के loop होते है
1 while loop
2 for loop
While loop
For loop
For loop is used to iterate over a sequence ( tuple , list , dictionary ... )
For loop से हम कोई भी sequence पे हम iterate कर सकते है । और sequence क्या है । हमाने जो भी data structure देखे थे वो सब sequence है तो tuple हो गया , list हो गया , dictionary हो गया है । आप string भी ले सकते है । ये सब जो गई sequence है ।
कोई भी sequence पे आप को iterate करना है तो आप for loop देख सकते हो
0 Comments