programming क्या है ? बोहोत ही आसान भाषा मे example के साथ ।

Programming क्या है 

Programming समझने  के लिए एक simple सा example लेते है ।
ये बताओ कि इंसान आपस मे बात कैसे करते है 
किसी language के जरिये हेना। तुम भी जब अपने friend या किसी ओर से बात करते हो तो तुम्हारी आपस मे बात करने का जरिया कोई एक language बनती है । ऐसे ही जब जानवर आपस मे बात करते है तो उनकी भी कोई language होती है । हा ये अलग बात है कि वो हमें समझ मे नही आती पर उनकी भी एक language होती है । same जब हम किसी machine या computer से बात करनी होती है तब हमें किसी language की जरूरत होती है । example ले तो java , python , c++ , c etc . जैसे हमारी language मैं grammar होती है । उसी प्रकार computer language मैं भी grammar होती है एक example ले कर समझते है 
Import pandas as pd
Pd import pandas as

ऊपर दिखे ये statement python मैं Syntex कहलाते है । अब बात करे ऊपर वाले कि तो है synthetically correct है और इस language का compiler इसको अच्छे से execute कर पायेगा । लेकिन वही हम अगर दूसरे statement को देखे तो इस language का compiler इसे execute नही कर पायेगा ।

इसीलिये ये जरूरी है कि हम Syntex को properly learn को write करे ताकि compiler अच्छे से execute कर पाए । 

अब हम computer से बात कैसे कर सकते है इसको जानने से पहले हमें ये जानना होगा कि हमे programming की जरूरत क्यों है ।

इससे पहले ये बताओ कि 2×2 कितना होता है simple 4  ok अब बताओ 40×40 कितना होता है 1600 ठीक अब बताओ कि 245837495×5892364896 कितना होता है । अब तुम्हे यहा पर problem होगी और इसका जवाब देने के लिए तुम्हे computer या calculater की जरूरत पड़ेगी ताकि इस problem को easily ओर बोहोत ही कम वक्त मैं solve कर पाओ । अब इस problem को solve करने के लिए तुम इन दोनों digit को लिख कर इन दोनों के बीच मैं multiplied का sign लगा दो और तुम्हे answer मिल जाएगा । 
हा जी तो यही वो जरूरत है जिसे हम computer programming कहते है ओर जिसके बारे मे हम बात कर रहे थे । अब computer or calculater ke background मैं क्या होता है ? तो किसी ने बस एक softwear लिखा है । अब ये softwear क्या होता है तो ये बस एक programming code है और इसी programming code की help से हम real world के problems को solve कर पाते है । 

अब programming की कुछ application देखते है 

1)  in gaming 

कैसे तो वो ऐसे 
तुम अपने घर पर ludo खेल रहे हो वो भी अकेले ओर 2 players का तो जो सामने वाली चाल चलती है अपने आप उसके पीछे programming होती है ।

2) in banking 

अगर तुम्हें online money transfer करना है अपने मम्मी , पापा या किसी दोस्त को तो तुम्हे  किसी online money transition app को instal कर उसमें login करना होता है और फिर money transfer अब इस money transfer के पीछे भी programming language होती है । 

3) programming का इस्तेमाल machine learning मैं भी होता है ।।

Post a Comment

0 Comments