Turtle एक python का feature है जो कि drawing करने मे काम आता है । इसे ऐसे समझते है छोटे बच्चो के पास जो drawing book होती है white color की जिसमे वो जो चाहे वो बना सकते है । ठीक उसी प्रकार turtle मैं भी एक white screen होती है जिसमे हम जो चाहे वो बना सकते है हम cartoon बना सकते है , हम logo बना सकते है मतलब कुछ भी । ओर ये सब हम turtle को command देकर बना सकते है और इसको बनाने के लिए बोहोत से function है जिनमे से कुछ है turtle.forward(..), turtle.backward(..) etc . ओर ये जो function है ये turtle को move करते है । जैसे अगर हम turtle को राइट ले जाना है तो हमें turtle.right(..) function लिखना होगा ।
इसको बनाने की method क्या है ?
Turtle को plot करने की 4 steps है
1. Import the turtle module
2. Create a turtle to control
3. Draw around using the turtle method
4. Run turtle.done()
Example :-
import turtle
wn = turtle.Screen()
wn.bgcolor('blue')
wn.title("my window")
s = turtle.Turtle()
for i in range(10):
s.forward(30)
s.right(40)
turtle.done()
Example :- 2
import turtle
q = turtle.Turtle()
q.speed(21)
q.color('red')
for i in range(40):
q.circle(150)
q.left(50)
Example :-
import turtle
turtle.Screen().bgcolor("black")
t = turtle.Turtle()
t.speed(10)
t.pensize(10)
t.penup()
def drawcircle():
t.setposition(0,-280)
t.pendown()
t.begin_fill()
t.color('red')
t.pencolor("white")
t.circle(300)
t.end_fill()
t.penup()
drawcircle()
turtle.done()
0 Comments