Variables in Python in hindi ( Python language )

Variables in Python 
   
    ये सवाल तो कभी ना कभी मन मे आया होगा कि हम Data को store कहा करते है 
  
क्योकि इतना data है हमारे पास ओर इतने ज्यादा data के साथ हमे काम करना है तो इन्हें कहि न कही तो store करना पड़ेगा 
तो यहां पे हमारे पास variable नामक चीज आ जाता है
  मान लो आपके पास 3 students है john , sumit , sam  तो इन तीनो student's के नाम को कही save करना है तो यह पे हमारे पास variable आता है 

  Variable एक temporary storage space है 
ये जो folder है इसको आप variable समझ सकते हो और इस storage space मैं,  मैं एक value add कर रहा हु । जो है john ओर इस variable का नाम student है एक चीज तुम्हे पता होनी चाहिए कि variable का एक नाम होता है और एक address होता है । इस variable का नाम student है और इसका address 0×1098ab है तो ये variable के basics है तो आपको data को कही store करना हो तो आप variable उसे3 कर सकते हो
  सोचो तुम्हारे पास एक student आया जिसका नाम sam है तो तुमने उसके नाम को एक variable मैं store किया जिसका नाम student है फिर तुम्हारे पास matt नाम का एक student आया तो तुमने सोचा कि sam को हटा देते है और matt को add करते है । फिर कुछ दिन बाद तुम्हारे पास bob आया तो तुमने सोचा कि matt को हटा देते है और bob को add कर देते है 
   Like that 
   

Post a Comment

0 Comments