Python viva Question and Answer in hindi
1 वाख्या करे python क्या है ?
>> python एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है , जिसका प्रयोग प्रायः वेबसाइटो ओर सॉफ्टवेयर के निर्माण , कार्यो को स्वचालित ओर डेटा विश्लेषण करने के लिए किया जाता है python एक आम उद्देश्य की भाषा है , जिसका अर्थ है की उसे कई तरह के प्रोग्राम बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है ।
2 वाख्या करे python 2.x python 3x से अलग है ?
>> python 2.x मैं "प्रिंट" को स्टेटमेंट की तरह मन जाता है और python 3.x स्पष्ट रूप से "प्रिंट" को function की तरह देखता है । इसका मतलब है कि हमे items को आपके प्रिंट के अंदर मानक तरीके (standard way ) से function parentheses मैं भेजने की जरूरत है अन्यथा आपको syntax error मिल जाएगा ।
3 क्या आप मुझे बता सकते है कि python की main feauters (मुख्य विशेषताए ) क्या है ?
>> ★ कोड के लिए आसान
★ पढ़ने मैं आसान
★ free ओर open source
★ Robust standard library
★ Interpreted
★ portable
★ object oriented and procedure oriented
★ Extensible
★ Expressive
★ support for GUI
4 क्या आप python के main uses (उपयोग ) की रूपरेखा (outline ) कर सकते है ?
>> python का उपयोग commonly वेबसाइट ओर सॉफ्टवेयर , कार्य ऑटोमेशन, डेटा विश्लेषण और डेटा विजुलाइजेशन के लिए किया जाता है ?
5 क्या python programming भाषा है ?
>> python dynamic semantics के साथ एक interpreted , object oriented ओर उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग (high level programming ) भाषा है ।
6 समझाइये की python मैं modules का क्या मतलब है ?
>> Module Python statements ओर definition वाली फाइल को contain करता है । एक फाइल जिसमे python code है उदाहरण के लये : example.py को एक module कहा जाता है , ओर इसके module का नाम example होगा हम large programs को छोटे manageable ओर organized file मैं break down के लिए modules का प्रयोग करते है ।
7 आप python मैं tuples ओर lists के बीच का अंतर कैसे समझायेंगे ?
>> lists मैं परिवर्तन करने योग्य प्रकृति (mutable nature ) है अर्थात , list को बदला जा सकता है या इसकी आवश्यकता के अनुसार modified किया जा सकता है
जबकि tuple मैं अपरिवर्तीय प्रकृति है (immutable nature ) tuple को इसके निर्माण के बाद बदला या modified नही किया जा सकता है ।
8 समझाइये की PEP का क्या मतलब है ?
>> PEP (Python Enhancement proposal ) PEP , Python community को information प्रदान करने वाला एक design document होता है या python या उसकी processes या environment के लिए एक नई विशेषता का वर्णन करता है ।
9 python के कुछ महत्वपूर्ण लाभ क्या है ?
>> ★ कोड के लिए आसान
★ पढ़ने मैं आसान
★ free ओर open source
★ Robust standard library
★ Interpreted
★ portable
★ object oriented and procedure oriented
★ Extensible
★ Expressive
★ support for GUI
10 python को एक जटिल प्रोग्रामिंग भाषा क्यो माना जाता है ?
>> Software developer को web services , वेबसाइटो तथा enterprise application के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उपलब्ध प्रोग्रामिंग भाषाओ के माध्यम से खपाना होगा हालांकि प्रोग्रामिंग स्थान लगातार नए innovation ओर सुधारो के लिए खुला रहता है इसलिए उन्हें प्रोग्रामिंग के बदलते पहलुओं को जानने की जरूरत है ultimately जिस भाषा मे वे मास्टर चुनते है वह आवश्यक के सम्पूर्ण दायरे को पूरा करने मे सक्षम होनी चाहिए ।
0 Comments