Python का अविष्कार Netherlands मैं Guido van rossum द्वारा किया गया ।
python की शुरुआत 1980 मैं हुई और करीब 10 साल बाद 1991 मैं
python का पहला version Python 1.0 निकाला गया था ।
इसका दूसरा version Python 2.0 अक्टूम्बर 2000 मैं जारी किया गया
और इसका तीसरा version Python 3.0 एक लंबी अवधि के बाद दिसम्बर 2008 मैं जारी किया गया ।
Python का नया version Python 3.6.1 मार्च 2017 मैं रिलीज किया गया है ।
इस भाषा को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें लिखे गए code आसानी से पढे ओर समझे जा सकते है । इसकी खासियत ये भी है कि इसे सीखने के लिके हमे कोई पैसा देना नही पड़ता ओर इसके लिए किसी भी license की जरूरत भी नी पड़ती ये general public license पे free software license है जो कि users को software उपलब्ध एक चलाने और पढ़ने की सुविथा देता है ।
0 Comments