python language नाम python ही क्यों रखा गया ?

कभी न कभी ये सवाल तो आया होगा कि python language का नाम आखिर Python ही क्यों रखा गया । जबकि ये एक साँप की प्रजाति का नाम है । दरसल python की उत्पत्ति एक comedy show के नाम से हुई थी । लोग 1970 के दशक मैं BBC comedy series द्वारा monty pythons flying circus एक script प्रकाशित हुई थी इससे प्रभावित होकर Guido van rossum ने अपनी भाषा का नाम python रख दिया । फिलहाल python language मैं इस वक़्त code development team द्वारा maintain किया जाता है । जो Python programming language मैं हमेशा नये abgraid or features जोड़ते रहे है । 

Post a Comment

0 Comments