Python एक object oriented programming language है जिसका उपयोग हम software का निर्माण करने के लिए करते है ये एक interpreted language भी है जिसका मतलब है कि इसमें लिखे गए program के code को run करने के लिए computer readable formed मैं बदल कर compile करना नही पड़ता है । जब कि दूसरे programming language मैं code run करने से पहले source code का object code conversion करना पड़ता है interpreture की मदत से python code को लगभग सभी computer पर आसानी से run किया जा सकता है । python एक plateform independent language है जो windows , Mac , linux जैसे अलग अलग plateform पर कार्य करती है आज के समय मैं सबसे ज्यादा programer द्वारा इस्तेमाल होने वाली भाषा python है । python का उपयोग system software , web application , game development , app development , website creation , computer graphics , server side program आदि बनाने मे use किया जाता है ।
0 Comments