Python language की खूबियां हिंदी मैं । ( Python features )

Python features 

    Python एक high level programming language है जिसके code read or समझना बोहोत आसान है । इसका source code सभी के लिए frealy available होता है और इसके code को reuse या modification करने के लिए सभी users के लिए हमेशा open रखा जाता है । ताकि user इसे स्वतंत्र रूप से उपयोग ओर download कर सके यही एक वजह है कि python language को open source programming language कहा जाता है python के बोहोत से ऐसे unique features है जो कि इसे दूसरे language से  बोहोत अलग बनाते है 

1 simple Python :- 
       Simple python भाषा बहुत ही सरल भाषा है इसका उपयोग करना आसान है इसलिए इसे computer की भाषाओं मैं सनसे आसान भाषा माना जाता है python एक ऐसी भाषा है जिसे पढ़ना और समझना बहुत आसान है जिन लोगो को पहले से language के बारे मे कोई ज्ञान नही होता वो भी इस भाषा को पढ़ कर आसानी से programmer बन सकते है 

2.  Interpreted language :- 
       जिस तरह से हमे बाकी programming language जैसे c++ , java or c को run करने से पहले compile करना जरूरी होता है , python उस तरह compile नही किया जाता है python code run time पर ही interpreter द्वारा process किया जाता है python एक ही समय मैं program के code को line by line execute करता है इसलिए इस भाषा को script language भी कहा जाता है हालांकि interpreted होने की वजह से python दूसरे language से थोड़ी slow है ।

3.  Platform independent :- 
         Python open source होने के कारण की plateform पर उपलब्ध है जैसे linux , windows or Mac os . Python का code आसानी से किसी भी platform पर चलता है इसलिए अगर आप python का code किसी भी operating system पर लिखते है तो आप उस program को दूसरे operating system मैं भी बिना किसी समस्या के run कर सकते है अलग अलग plateform के लिए अलग अलग code लिखने की आवश्यकता नही होती है । 

4.  Extensible language :- 
     Python पूरी तरह से extensible language है अर्थात इसके source code मैं अन्य programming language के code डाले जा सकते है यदि आप चाहते है कि किसी program का एक भाग तेजी से execute हो तो आप उस भाग को दूसरे भाषा c मैं लिख सकते है python को दूसरे भाषा c ओर  c++
के साथ आसानी से integrate किया जा सकता है । 

5. Large standard library :- 
      Python मैं बहुत बड़ा standard library मौजूद है यह library अनेको तरह के कार्यों के लिए उपयुक्त है यह हमें rapid application development के लिए module or packages का समृद्ध set प्रदान करता है जिसके कारण हमें हर task के लिए अलग से code लिखना नही पड़ता है इसमें graphical user interface बनाने के लिए module है , web framework बनाने के लिए module है data base से data अदन प्रदान करने के लिए module है इसी तरह बहुत से task perform करने के लिए library मैं modules उपलब्ध है ।

Post a Comment

0 Comments