python क्या है ?

Python क्या है ? 

Python एक open source interpreted or general purpose programming language है जिसका इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान होता है । साथ  ही ये बोहोत ही शक्तिशाली language भी मानी जाती है python एक बेहतरीन programming language है जिसकी मदत से बोहोत तेजी से application को बनाया जा सकता है python का इस्तेमाल text top , GUI application website or web application बनाने के लिए किया जाता है python language c , c++ की तरह ही एक programming भाषा है लेकिन ये बाकी के मुकाबले बोहोत ही आसान है जिसका Syntex unique है । जो इस भाषा को users को पढ़ने योग्य बनाता है अलग अलग developers Python language के code को पढ़कर translate भी कर सकते है जो दूसरी भाषा के मुकाबले बोहोत ही आसान होता है python मैं dynamic type system or automatic memory management की सुविधा उपलब्ध रहती है इसी वजह से program की mantanace ओर development का खर्चा भी बोहोत कम होता है और python language पर काम कर रही team को एक दूसरे के सहयोग के साथ काम करने का मौका भी मिलता है शक्तिशाली language होने की वजह से pyhton का इस्तेमाल बोहोत सी बड़ी companies द्वारा किया जा रहा है । जैसे you tube , google , Quora  , instagram  आदि Python language model's or packages के उपयोग का सहयोग करता है इसका मतलब है कि इस language मैं जो program लिखे जाते है वो modules type मैं लिखे जाते है जो अलग अलग प्रकार के महत्वपूर्ण task करने के लिए बनाए गए होते  है । इन modules का उपयोग दूसरे projects के काम मैं भी किया जा सकता है ओर इन्हें import या export करना बोहोत आसान होता है । 

Post a Comment

0 Comments